लुटेरों ने लुट लिया 20 हज़ार रुपए और अपाची बाईक, बुलेट से आया तीन अपराधि पल भर में लुटा और चलता बना
खबर को जान लीजिए क्योंकि घटना कहीं आपके साथ न घट जाए, बेखौफ अपराधियों ने बिना डर भय के एसी वारदात को कर डाली.. पुलीस जुटी है जांच में
बड़ी खबर गढ़वा के रमना प्रखण्ड से आई है
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट-
तो चलिए जानते हैं खबर को
जिले के रमना में एसबीआई शाखा के समीप नगद और मोटरसाइकिल लूट की घटना के बाद लोग में डर व्याप्त हैं | घटना बुधवार के शाम की बताई जा रही है। भुक्तभोगी विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दवनकारा निवासी प्रवीण कुमार यादव ने मामले की सूचना रमना थाना पुलिस को दी है |सूचना के बाद रमना थाना पुलिस अनुसंधान आरंभ कर दिया है। प्रवीण कुमार यादव के मुताबिक बुधवार की शाम एसबीआई शाखा के सामने स्थित सीएसपी केंद्र से बीस हजार रुपए निकाला और घर जाने के लिए जैसे ही मोटरसाइकिल पर बैठने की तैयारी कर रहे थे इसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल से पहुंचे तीन लोगों ने उपर के पैकेट में रखे बीस हजार रुपए नगद और अपाची मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया । कुछ समझ पाते कि इसके पहले ही सभी लोग पहुंच से दुर काफ़ी दूर निकल गए | घटना के बाद स्थानीय पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है
151 total views, 1 views today