झारखंड विद्युत कर्मी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात की और अपनी तीन सूत्रीय मांगों को उनके समक्ष रखा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु पांडे ने माननीय मुख्यमंत्री साहब से आगरा किया कि बिजली विभाग से ठेकेदारी प्रथा खत्म की जाए क्योंकि जब से ठेकेदारी प्रथा शुरू हुआ है तब से लेकर अभी तक सारे मजदूर का शोषण हो रहा है कभी उन्हें सुकून की रोटी नहीं मिलती है जितने भी मजदूर है 24 घंटे खतरे से खेलते रहते हैं परंतु उन्हें इस खतरे से खेलने के बाद भी उन्हें ठेकेदारों के द्वारा उनका शोषण ही किया जाता है कभी समय पर वेतन नहीं मिलता है ऐप ऐसी भी सही समय पर नहीं जमा होता है ना ही उन्हें बढ़ोतरी का पैसा दिया जाता है इतना ही नहीं यहां तक की मजदूरों का कितने ठेकेदारों ने पैसा लेकर के फरार हो गया विभाग के कान पर जो तक नहीं चलता विभाग अपना पल्ला झाड़ देता है कि आप तो ठेकेदार के आदमी है तो मैं सरकार से जानना चाहता हूं कि ठेकेदार को रखना कौन है अगर विभाग रखता है तो इसका दमदार कौन होगा मजदूरों का पैसा कौन देगा आज कितने मजदूर अपने हाथ पैर गंवा बैठे उन्हें आज तक उचित मुआवजा भी नहीं मिला इतना ही नहीं ऊर्जा मित्र ऊर्जा साथियों का कितने कंपनियों ने पैसा लेकर फरार हो गया विभाग इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है 2017 से बढ़ा हुआ वेतन का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है सेफ्टी किट के नाम पर 3% ठेकेदार को दिया जाता है परंतु सेफ्टी किट उपलब्ध नहीं कराया जाता है ठेकेदारी प्रथा आने के बाद लोग बहुत खुश थे कि अब हम लोग को चित वेतन मिलेगा परंतु ठेकेदारी प्रथा आने के बाद और शोषण बढ़ गया लोग खाए खाए बिना मर रहे हैं 24 घंटा काम करते हैं परंतु उन्हें उचित वेतन नहीं मिलता है।

Read Time:2 Minute, 36 Second