Read Time:1 Minute, 9 Second
बिशुनपुरा प्रखन्ड मुख्यालय के राजकीय मध्य विद्यालय बिशुनपुरा में चल रही नवी बोर्ड की परीक्षा मे शुक्रवार को हिन्दी, अंग्रेजी ,गणित एव विज्ञान विषय की परीक्षा हुई l जहाँ कुल 310 छात्र-छात्राओं में से 3 छात्र अनुपस्थित रहे l वही 307 छात्र – छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया l वही शान्ति पूर्ण परीक्षा को सम्पन्न करने को लेकर केन्द्राधिक्षक अजित कुमार पांडेय ,वीक्षण कार्य में शिक्षक कमलेश यादव, अनिल कुमार गुप्ता, राम राज पांडेय, मेराज अली, इन्द्र देव राम, निलू कुमारी, सविता पांडेय, कृष्ण कुमार, नवनित तिवारी, रविन्द्र कुमार, उपेन्द्र गुप्ता , अखिलेश प्रजापति, आनन्द देव आदि का योगदान रहा।
242 total views, 2 views today