विकाश कुमार की रिपोर्ट
मेराल : थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय विकताम के शिक्षक ओम प्रकाश कुमार ने मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज एवं मारपीट करने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर मेराल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि एक बच्चा के अभिभावक से बात कर रहे थे उसी समय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह पिता उमेश्वर प्रसाद सिंह जो विकताम गांव के ही रहने वाले हैं, उन्होंने अभिभावक से बात करने का विरोध करते हुए गाली गलौज करने लगे। उनके तेवर देखकर मैं कार्यालय में चला गया, उन्होंने पीछे से आकर मुझे बच्चों तथा अभिभावक के सामने ही थप्पड़ से मारने लगे। इसी बीच उन्होंने कहा की स्कूल से बाहर निकलो गोली मार कर फेंक देंगे। आवेदन में कहा गया है कि बच्चों के अधिकार का पढ़ाई बाधित कर सरकारी कार्य को बाधित किया गया है। घटना के बाद विद्यालय के कई शिक्षक थाना पहुंचकर थाना प्रभारी विष्णुकांत को घटना की जानकारी देते हुए हुए आवेदन दिया गया। आवेदन पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मधु पांडे का भी हस्ताक्षर है। थाना प्रभारी ने बताया घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
186 total views, 1 views today