खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी। सोमवार को भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने खरौंधी प्रखंड में चार कालीकरण पथ निर्माण का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना कर तथा नारियल तोड़कर किया। जिसमें कुपा मुख्य पथ से चंद्रे टोला तक पथ निर्माण का शिलान्यास, अरंगी मुख्य पथ से बैत्रा गांव तक पथ निर्माण का शिलान्यास, सिसरी बनखेता गांव से अंधरी टोला तक पथ निर्माण का शिलान्यास तथा अमरोरा मुख्य पद से चिनियाही गांव तक कालीकरण पथ निर्माण का शिलान्यास किया । शिलान्यास कार्य का शुरुआत कुपा मुख्य पथ से चंद्रे टोला तक कालीकरण पथ का शिलान्यास किया गया जो 2 करोड़ 23 लख रुपए की लागत से बनेगा । इसके बाद एपीएडी पब्लिक स्कूल चौरियां में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा की हम सदैव जनता के हित में कार्य करते हैं जनता के लिए हम जीते हैं और जनता के लिए मरते हैं। इसलिए मेरा लक्ष्य और मेरा विश्वास केवल विकास से है आज जो हम सड़क का शिलान्यास किए हैं इसमें आज से ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं बहुजन समाज पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में शामिल हुए प्रदुमन गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, रंजित पासवान, धर्मप्रकाश गुप्ता, राकेश यादव उर्फ़ नेता, चंद्रशेखर पटेल, कंचन पासवान,धिरज पटेल, पंकज गुप्ता, रंजन पासवान, मुकेश पासवान,विकी पटेल, अखिलेश गुप्ता,प्रभू राम,ललु राम,मुन्ना पासवान , पंकज ठाकुर, आदि का नाम शामिल हैं। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा,सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र दास, आनंद चौधरी, सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन राम, विनोद सिंह, पप्पू विश्वकर्मा भाजपा संयोजक कुपा, धनंजय कुमार, मनोज कुमार चौधरी, विद्यालय प्रधानाध्यापक शिवकुमार चौधरी एवं सभी छात्र-छात्राएं एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
