ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
श्री बंशीधर नगर में विगत12 जुलाई को कुम्बा खुर्द के अमर सरई ग्राम में हुई हत्या के आरोपी बिजय उरांव (22वर्ष) को नगर उंटारी पुलिस ने विगत रात्रि सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के धरती डोलवा विंढमगंज से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त बाते एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह ने नगर उंटारी थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा।उन्होंने कहा कि आरोपी बिजय उरांव ने भाभी की हत्या की बात स्वीकार कर लिया है।उन्होंने बताया कि इस दौरान उसने अपने चाचा लक्ष्मी उरांव के घर मे घुस कर सोने का मंगलसूत्र,बिछिया और मोबाइल की चोरी की बात को स्वीकार किया है।पुलिस ने आरोपी के पास से मंगलसूत्र,मोबाइल फोन तथा 2100 रुपया बरामद कर लिया है।उन्होंने बताया कि आरोपी पर कांड संख्या 162/24 धारा 103 बीएनएस के अतिरिक्त कांड संख्या 164/24 भी दर्ज कर धारा 331(4), 305बीएनएस के तहत जेल भेजा दिया।छापामारी दल में एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह,अंचल निरीक्षक रतन कुमार सिंह,थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, पु0अ0नि0 जितेंद्र कुमार,संदीप कुमार रवि सहित सशस्त्रबल शामिल थे।
245 total views, 3 views today