ज्वाला कमलापुरी की रिपोर्ट
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रत्याशी पंकज चौबे ने केतार प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया। दौरें के दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से उनके घर जाकर लोगों की समस्या सुनी। साथ ही उन्होंने कहा कि समस्या इतना जटिल है कि हम आपको बात नहीं सकते हैं। आदिवासी बहुल क्षेत्र के लोग किस तरह से अपन जीवन यापन करते हैं यह बताते हुए मुझे शर्म आ रही है।
लोग यहां विकास नहीं कर रहे हैं सिर्फ झूठा वादा कर रहे हैं। आदिवासी क्षेत्र के ज्यादातर बेरोजगार युवा यहां से बाहर रह करके अपना घर को चलते हैं। जिसके चलते कभी-कभी उनके घर पर लाश भी आ जाती है यह बताना बहुत ही कठिन होगा कि आज के समय में हमारे भवनाथपुर विधानसभा में एक भी रोजगार का साधन नहीं है। काश अगर रोजगार का साधन यहां पर होता तो बेरोजगार युवा बाहर कमाने नहीं जाते। वहीं इसी दौरान विधायक प्रत्याशी पंकज कुमार चौबे ने मृतक देवेंद्र चेरो के घर पहुंच कर उनकी पत्नी को आर्थिक सहयोग किया एवं उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी पत्नी जो गर्भवती हैं उनके प्रसव से ले कर जन्म के छः माह तक सारी जिमेवारीयो का वहन करने का वादा किया। साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया कि भवनाथपुर विधानसभा में बेरोजगारी की समस्या को लेकर बेरोजगार युवाओं को जल्द नौकरी मिलेगी।
965 total views, 1 views today