Read Time:1 Minute, 8 Second
पलामू एस पी रिश्मा रमेशन के द्वारा 2024 संसदीय चुनाव में विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ तरीके से चलाने के लिए ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद को मेमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रभारी समाल अहमद ने कहा की ये मेरे लिए बहुत ही खुशी का दिन है और इस योगदान मे मैं पुरी टीम को बधाई देता हूँ और अपने आला अधिकारियों का से शुक्रिया अदा करता हूँ खास तौर से एस पी मैडम का उनके मार्गदर्शन ने मेरा मनोबल बढ़ाया है मैं एस पी मैडम का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। यातायात प्रभारी के रूप मे मैं सभी वाहन चालकों से अपील करता हूँ हमेशा यातायात नियमों का पालन करे अपनी जीवन को स्वाथ्य एवं सुरक्षित रखें।