Read Time:1 Minute, 4 Second

पांडू से नईम अंसारी की रिपोर्ट
बकश बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैंच कुशहा बनाम कुलिया के बिच खेला गया.
पांडु । प्रखंड अन्तर्गत कजरू खुर्द बकाश बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला कुशहा बनाम कुलीया के बीच खेला गया। जिसमें कुलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14ओवर में 75 रन बनाई उसके जवाब में कुशहा की टीम ने 1 विकेट रहते हुए 12 ओवर 76 रन बनाकर कप आपने नाम किया। जिसमें जॉन ने 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच होते हुए अपनी टीम को जीत दिलाया ।मौके पर पंकज पांडे, मिथुनजय कुमार, अनिल शर्मा, परवेज़ आलम, सकील हैदर, सफ़ीर आलम,सहारे हुसैन,नासिर आलम आदि लोग मौजूद थे।
200 total views, 1 views today