Read Time:1 Minute, 12 Second
पीएम आवास का लाभ दिलाने के लिए मांगी थी रिश्वत
धनबाद: एसीबी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के पपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम ने मुखिया को उसके घर से गिरफ्तार किया.
मुखिया पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था. रिश्वतखोर मुखिया को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे धनबाद कार्यालय ले गई. आरोपी मुखिया से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, यह दस हजार रुपये की रिश्वत की पहली किस्त थी. मुखिया ने कुल 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. रिश्वत की रकम दो किस्तों में देने पर सहमति बनी थी.