Read Time:8 Minute, 14 Second


गढ़वा । टंडवा नारायणपुर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में चौथे वार्षिक सामारोह का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर (पूर्व मंत्री, झारखंड सरकार) एवं विशिष्ट अतिथियों श्री शेखर जमुआर (जिला कलेक्टर, गढ़वा), श्री दीपक कुमार पांडेय (पुलिस अधीक्षक, गढ़वा), श्री संजय कुमार (अनुमंडल पदाधिकारी, गढ़वा), श्री नृपेन्द्र कुमार सिंह (कमांडेंट,सीआरपीएफ 172 बटालियन), श्री अशोक कुमार (सिविल सर्जन, गढ़वा), श्री रुद्र प्रताप (अनुमंडल पदाधिकारी, रंका) एवं श्री शिव पूजन तिवारी (अंचल अधिकारी, रंका) को पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया, साथ ही आए हुए अभिवावकों का भी सम्मानपूर्वक अभिवादन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथिगण, विद्यालय के प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्य महोदय के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं गणेश वंदना के साथ की गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनेक मनमोहक नृत्य, गायन, नाट्य एवं रैम्प वाक प्रस्तुत किए गए। जिसे देखकर लेग आनंदित हो उठे। स्वागत गान, वाद्य प्रस्तुति तथा पारंपरिक नृत्य के प्रदर्शन को देखकर लोग भाव-विभोर हो उठे । कार्यक्रम के दौरान छोटे -छोटे बच्चों द्वारा रैम्प वाक, देशभक्ति गीत तथा धार्मिक थीम पर नृत्यों के आयोजन से सारा वातारण वातावरण खुशियों से परिपूर्ण हो गया एवं वातावरण में अद्भूत आनंद की तरंगे फैल गई। मंच का संचालन अमित सोनी एवं शालिनी श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। विद्यालय के नृत्य शिक्षिका संचयिता सहाना, बच्चों ने अपनी आकर्षक नृत्य का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में आए जिला पदाधिकारी श्री शेखर जमुआर ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि यंहा आकर मुझे अपना
बचपन याद आ रहा।वास्तव में घर के संस्कार से ही बच्चे अच्छा संस्कार सीखते है। उन्होंने अभिभावको से कहा कि आप सभी बच्चों को एक मजबूत प्रणाली के तहत शिक्षा देने की कोशिश करें। आपके प्रयास से ही बच्चे जीवन में आगे बढ़ते हैं।उन्होंने कहा कि शिक्षक भी बहुत मेहनती होते है और सम्मान के योग्य होते हैं। शिक्षा का सिलसिला गढ़वा में बहुत तेजी से बढ़ रहा है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय श्री भाष्कर बाला चंदरूडू ने सभी को सम्बोधित करते हुए सभी का ह्रदयपूर्वक अभिवादन किया। उन्होंने अपने अभिभाषण में विद्यालय के क्रियाकलापों तथा शैक्षणिक शाखाओं को स्लाइड एनीमेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया। सभी को बधाई देते उन्होने कहा कि प्रबंधन शिक्षा की गुणवतत्ता में कोई भी कमी नहीं रखना चाहता। साथ ही उन्होंने कहा कि में बच्चों के शिक्षा प्रणाली को और विकसित करूँगा और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करूंगा।
बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष यह विद्यालय बहुत ही भव्य तरीके से वार्षिक सामारोह का आयोजन करता आया है। गढ़वा जैसे छोटे शहर में यह विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है। समय – समय पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर यहाँ के अभिभावकों को सम्मान देता रहा है। सबसे बड़ी बात है कि यहाँ के अभिभावक भी हमेशा विद्यालय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विद्यालय को सहयोग करता रहा है। अभिभावको का विद्यालय के प्रति प्रेम, स्नेह एवं सौहार्द विद्यालय को एक नई पहचान देता आया है। उन्ही के परम सहयोग से विद्यालय निरंतर कामयाबी हासिल कर रहा है। उनका सहयोग इसी प्रकार बना रहे विद्यालय हमेशा उनसे यह अपेक्षा रखता है।
विद्यालय यहाँ पढ रहे बच्चों को हमेशा ऊँची गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। बच्चों के शैक्षणिक, शारीरिक मानसिक तथा आधुनिक तकनीकों के क्षेत्र में हमेशा अग्रसर रहा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा यहाँ आयोजित परीक्षा प्रतियोगिता जैसे एस ओ एफ आलंपियाड में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों तथा विद्यालय सत्र के वार्षिक परीक्षा में अव्वल पाने वाले विद्यार्थियों को भी मोमेंटो देकर और चेक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय प्रबंधन की ओर से विद्यालय के कर्मचारीगणों को भी प्रोत्साहित किया गया।
अंत में विद्यालय की शिक्षिका श्रुति शर्मा के द्वारा आभार व्यक्त करने के उपरांत राष्ट्रगान भी प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि आदरणीय श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर (पूर्व मंत्री, झारखंड सरकार) एवं विशिष्ट अतिथिगण सहित विद्यालय के आदरणीय निदेशक महोदय श्री अनूप सोनी,सचिव महोदय श्री आलोक सोनी,प्रबंधन समिति सदस्य आकाश कुमार, धीरज राज, सोनू कुमार, व मीडिया प्रभारी नुर अजीजी, प्रधानाचार्य महोदय श्री भाष्कर बाला चंदरूडू, प्रेस मीडिया संवादाता, शिक्षकगण सुमीत कुमार, अमीत कुमार, सुधांशु मिश्रा, नेहा प्रीति, मल्लिक इनाम, दिरेन्द्र कुमार, जॉर्डन तमांग, मंगल पांडेय, राहुल गीरि, निवेदिता बाला, अंकिता कुमारी सिंह, शिल्पी कुमारी, रूत भेंगरा, संचयिता सहाना, श्रीपर्णा घोष, उपासना क्षेत्रीय, अशिष्टा टोप्पो , विजेता लकड़ा, मनीषा शर्मा, श्रुति शर्मा,अनीमा एक्का, सीमा एक्का, तन्नू कुमारी, सुप्रिया, नम्रता, रंजू कुमारी, पंकज वर्मा सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद थे।

