
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । थाना क्षेत्र के छपरदागा गांव निवासी प्रदीप यादव ने रमना थाना में आवेदन देकर तीन लोगों पर षड्यंत्र के तहत जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक दर्ज कराया है। आवेदन में प्रदीप यादव ने कहा है कि बुधवार की शाम में वह घर से अपने मोटरसाइकिल से रमना आ रहा था। इसी दौरान बुधनी बांध के पास पहले से खड़ी पिकअप बीआर 15ए 1116 मेरे पिछे पिछे आने लगा और 500 फीट पिछा करने के बाद जान से मारने के नियत से पिकअप को मेरे उपर चढ़ाने का प्रयास किया। जिसमें वह घायल हो गया। हल्ला करने पर बहुत से ग्रामीण स्थल पर पहुंच गए। प्रदीप ने आवेदन में कहा है कि उस पिकअप में छपरदागा गांव निवासी स्व. जोखु प्रसाद यादव के पुत्री संध्या कुमारी, भाई अशोक यादव एवं गढ़वा थाना के बघौता निवासी जगेश्वर यादव के पुत्र सुनील यादव सहित दो अन्य लोग सवार थे। वहीं भागोडीह निवासी धनंजय कुमार सिंह द्वारा विधानसभा सभा चुनाव के समय जान से मारने की धमकी दिया गया था। घटना के बाद मेरे परिजन रमना अस्पताल के बाद गढ़वा अस्पताल इलाज के लिए ले गए। प्रदीप यादव ने मामले की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग किया है।
487 total views, 3 views today