
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना ।मुख्यालय स्थित हरिगणेश मोड के समीप नारायण सोनी उर्फ लल्लू सोनी के आभूषण एवं बर्तन की दुकान में शुक्रवार के दिनदहाड़े हुई करीब पांच लाख रुपए के सोना- चांदी के आभूषन एवं नगदी चोरी की घटना से क्षेत्र के स्वर्णकार समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। इस घटना को लेकर सर्राफा एवं स्वर्णकार संघ रमना इकाई के अध्यक्ष संजीव कुमार सोनी ‘रंजीत’ के नेतृत्व में पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी दुकानें बंद कर एकजुटता दिखाई और रमना थाना परिसर में सांकेतिक धरना दिया। सर्राफा एवं स्वर्णकार संघ के इस सांकेतिक धरने को दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर भाजपा के मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी एवं झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता रोहित वर्मा ने भी समर्थन दिया|
संघ के नेताओं ने इस घटना को व्यवसायिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर चुनौती बताया और पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि यदि ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लगी तो व्यवसायियों का मनोबल टूटेगा और बाजार में असुरक्षा का माहौल बनेगा।
धरना के दौरान पुलिस निरीक्षक रत्न कुमार सिंह ने स्वर्णकार संघ के पदाधिकारी और सदस्यों से वार्ता किया तथा श्री बंशीधर नगर के एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह सें दूरभाष पर बात कराते हुए भरोसा दिलाया कि चोरी की घटना का शीघ्र उद्भेदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच तेजी से चल रही है और अपराधी की भी जल्द गिरफ्तारी होगी|
पुलिस के आश्वासन के बाद स्वर्णकार संघ ने सांकेतिक धरना समाप्त कर दिया। संघ के सदस्यों ने प्रशासन को कुछ दिन का समय देते हुए आशा व्यक्त किया है कि जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। इस घटनाक्रम ने एक बार फिर व्यवसायिक समुदाय की एकजुटता और सजगता को उजागर किया है।
126 total views, 4 views today