बड़ी खबर पलामू से आई है..
पलामू ज़िले की छतरपुर पुलिस ने लूट की पिकअप ले जा रहे दो लूटेरों समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जबकि लूटेरे गिरोह का सरगना मौके से भागने में सफल रहा।
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने छतरपुर से जपला की ओर लूट की पिकअप गाड़ी ले कर जा रहे दो लूटेरों को मदनपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया।
पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर लूट की पिकअप वाहन को एस्कॉर्ट कर रही एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी चला रहे एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार अपराधियों में बीस वर्षीय कलेंद्र कुमार, इक्कीस वर्षीय दीपक कुमार एवं छबीस वर्षीय पंकज कुमार का नाम शामिल है।
छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि इस संबंध में छतरपुर थाना में कांड दर्ज कर फरार अभियुक्त कृष्णा सिंह की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी शेखर कुमार के अलावा पुअनि प्रियरंजन कुमार, आरक्षी राकेश कुमार, सुभाष कुमार एवम महेंद्र भारती शामिल थे।
613 total views, 3 views today