मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव प्रखंड कार्यालय सभागार में पढ़ना लिखना अभियान के तहत VT को प्रशिक्षण हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ मंझिआंव व बरडीहा प्रखंड के VT शामिल रहे।वहीं ट्रेनर सह प्रखंड साक्षरता पर्यवेक्षक कामेश्वर बैठा के द्वारा उपस्थित भिटीयों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए अनपढ़ लोगों को साक्षर करने की तरीका बताया गया। गौरतलब है कि पढ़ना लिखना अभियान भारत में साल 2030 तक सत प्रतिशत साक्षरता पाने के लक्ष्य के साथ चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत देश में 15 वर्ष से अधिक आयु वाले अनपढ़ लोगों को शिक्षित युवाओं की मदद से साक्षर बनाने का काम किया जा रहा है जिससे उन्हें बुनियादी शिक्षा जैसे यातायात चिन्ह समझने,आवेदन पत्र भरने, समाचार पत्र का शीर्षक पढ़ने, चिट्ठी-लिखने पढ़ने,दो अंकों का जोड़,घटाव,गुणा भाग आदि की समझ मिल सके। पढ़ना लिखना एक महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत प्रदेश के हमारे निरक्षर भाई बहनों को साक्षर बनाने का काम किया जा रहा है। मनुष्य के जीवन में शिक्षक का महत्वपूर्ण स्थान है। शिक्षा किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व, नागरिक,आर्थिक और जीवन पर्यन्त सिखाने के अवसरों की एक नवीन दुनिया खोल देती है। समाज और देश के स्तर पर साक्षरता एवं बुनियादी शिक्षा एक ऐसी शक्ति के रूप में काम करती है जो विकास हेतु किए जा रहे हैं सभी प्रयासों को सफलता की कई गुणों को बढ़ा देती है।
इस अभियान में मुख्य रूप से महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और अन्य पिछड़े वर्ग को शामिल किया गया है।
418 total views, 1 views today