✍🏻ज़िला ब्यूरो अरमान खान
श्री बंशीधर नगर:-नगर उंटारी थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर ने किया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य मुहर्रम पर्व के अवसर पर क्षेत्र में शांति, सौहार्द और भाईचारे का वातावरण बनाए रखना था। एसडीओ प्रभाकर मिर्धा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुहर्रम एक पवित्र पर्व है, जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग गमगीन और अनुशासित तरीके से मनाते हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर किसी भी तरह की अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने कहा कि ताजिया जुलूस के सभी मार्गों की पहले से अनुमति लेनी अनिवार्य है और तय मार्ग से ही जुलूस निकलेगा। साथ ही जुलूस के समय बिजली, पानी, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की सुनिश्चितता का निर्देश भी संबंधित विभागों को दिया गया।
मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे पर्व को पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएंगे तथा किसी भी तरह की अशांति या विवाद की स्थिति नहीं उत्पन्न होने देंगे।बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और सभी ने मिलकर क्षेत्र में शांति और एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।
बैठक में जिप प्रतिनिधि प्रमोद कुमार,नगर प्रबंधक रवि कुमार,अमर पांडेय,मुखिया उषा देवी,कौशल कुमार, मनोज कुमार ठाकुर, भगवान राम, प्रो.महमूद आलम, राजकुमार राम,राहुल कुमार,भरदुल राम सहित सभी पुलिस पदाधिकारी, नगर पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न समुदायों के गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी वर्ग,सामाजिक कार्यकर्ता एवं मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोग मौजूद थे।