
गढ़वा जिले के कांडी थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कांडी अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने की। बैठक में अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने लोगों को संबोधित करते हुए उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से कहा की प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा महोत्सव का कार्यक्रम शांति पूर्ण तरीके से मनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की प्राचीन काल से कांडी क्षेत्र में सौहार्द पूर्ण तरीके से सभी पर्व त्योहारों को मनाया जाता रहा है। अंचलाधिकारी राकेश सहाय व थाना प्रभारी अशफाक आलम ने कहा की माननीय न्यायालय के आदेशानुसार डीजे साउंड पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पदाधिकारियों द्वय ने कहा की मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन स्थल पर गोता खोरों का भी व्यवस्था
थाना प्रभारी अशफाक आलम ने कहा की असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी यदि किसी प्रकार की कोई व्यवधान उत्पन करता है तो पुलिस को गुप्त सूचना दें कांडी पुलिस 24 घंटे सेवा में सेवारत रहेगी । पुलिस की सोशल मीडिया पर खास नजर रहेगी।विधायक प्रतिनिधि अतीस सिंह ने प्रतिमा विसर्जन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर पुलिस टीम की तैनाती की मांग किए। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अतिश कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर बृज कुमार,प्रखंड प्रमुख नारायण यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार, कांडी मुखिया विजय राम, सरकोनी मुखिया सुबोध वर्मा, रानाडीह पंचायत मुखिया ललित बैठा, सरकोनी पंचायत मुखिया सुबोध कुमार वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम, मनोज कुमार, अरुण कुमार राम, पंचायत समिति सदस्य अभिनंदन शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार, पंचायत समिति सदस्य अमरजीत ठाकुर,युवा समाज सेवी बाबू खान, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष विकाश उपाध्याय, एस आई जुली टुडू, एएसआई अरुण पासवान,एएसआई रघुवंश महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
*सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड दयानंद यादव की रिपोर्ट*