झारखण्ड दृष्टि न्यूज़ हुसैनाबाद जपला, पलामू जिला ब्यूरो चीफ सह प्रभारी लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जपला नगर द्वारा संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर श्री विजयादशमी उत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया, जिसमें छोटे-बड़े स्वयंसेवकों ने परंपरागत गणवेश में अनुशासन और शिस्त का परिचय दिया।
कार्यक्रम में नगरभर से समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी रही। वाहन पर सुसज्जित भारत माता की तस्वीर और “जाग रहा है जन-गण-मन, निश्चित होगा परिवर्तन” का उद्घोष पूरे नगर में राष्ट्रभक्ति का माहौल बना रहा।
भारतीय जनता पार्टी के नेता सूर्या सोनल सिंह स्वयं भी गणवेश पहनकर इस पथ संचलन में शामिल हुए और स्वयंसेवकों के साथ कदम से कदम मिलाते चले।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा—
“विजयादशमी केवल एक धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि यह सामाजिक समरसता और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा का प्रतीक है। संघ शताब्दी वर्ष हम सभी के लिए गौरव का क्षण है और मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि इस ऐतिहासिक उत्सव का साक्षी बना।”
उन्होंने आगे कहा कि समाज के हर वर्ग का यह दायित्व है कि वह राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों सहित नगरवासी उपस्थित रहे और उत्सव को सफल बनाया।
