✍🏻ARMAN KHATRY
श्री बंशीधर नगर :- नवरात्र के सपत्मी की शाम शहर के सब्जी बाजार स्थित जय भामा शाह क्लब में भव्य आरती और डांडिया का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो युवा नेता सह समाजसेवी दीपक प्रताप देव और थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शामिल रहे। उनके आगमन पर क्लब के पदाधिकारियों ने माता रानी का पट्टा भेंटकर स्वागत किया।

यह कार्यक्रम जय भामा शाह क्लब के अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू के नेतृत्व में संपन्न होता है। अध्यक्ष ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और प्रतिवर्ष भक्तों की बढ़ती आस्था के साथ इसका स्वरूप और भी भव्य होता जा रहा है। सोमवार की महाआरती में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।भक्तों ने मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर आराधना की और सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्य अतिथि दीपक प्रताप देव ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक आस्था का ही नहीं बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है। माँ दुर्गा की कृपा से आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भर जाए,शक्ति की उपासना का यह पर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह लाए।

साथ ही मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी ने कहा कि श्रद्धालुओं से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील है साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि पूरे नगर में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तत्पर है।
महाआरती के बाद डांडिया का कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्थानों से पहुंची महिलाओं और युवतियों ने भक्ति और सांस्कृतिक गानों पर डांडिया डांस प्रस्तुत कर माहौल को और रोमांचक बना दिया।
मौके पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी, क्लब के संरक्षक भारत भूषण प्रसाद, अशोक जायसवाल,कामेश्वर प्रसाद, बीरेंद्र अग्रहरि,प्रताप जायसवाल, छोटू पॉपुलर,मंटू प्रसाद अमित कुमार गुड्डू , सचिव ऋतुराज जायसवाल, उपाध्यक्ष अजीत केशरी, नित्यानंद कुमार, आशीष गुप्ता, रंजू कुमार, शशि कुमार, प्रियांशु कुमार, अक्षय कुमार, सूरज कुमार अविनाश कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
