
चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): खरौंधी प्रखंड के चन्दनी गांव निवासी नंदकिशोर मेहता ने अपने परिश्रम, धैर्य और अडिग संकल्प से सफलता की नई मिसाल कायम की है। उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सब-इंस्पेक्टर के पद पर चयन प्राप्त किया।
नंदकिशोर ने अपने संघर्ष की कहानी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने ठान लिया था कि जब तक किसी अच्छे पद पर चयन नहीं होता, घर वापस नहीं लौटेंगे। पाँच वर्षों का कठिन परिश्रम, लगातार पढ़ाई और असफलताओं के बावजूद हिम्मत न हारना — यही उनके सफर की पहचान रही। यह उनका चौथा प्रयास था और इस बार उनकी मेहनत रंग लाई।
उनकी इस सफलता से गांव और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीणों ने उनके घर पहुंचकर फूल-माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। नंदकिशोर ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता, बड़े भाई और गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि परिवार का आशीर्वाद और मार्गदर्शन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत रहा।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य धर्मराज पासवान, पूर्व विसूत्री अध्यक्ष राजेश रजक, पूर्व विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उन्होंने नंदकिशोर की इस उपलब्धि को गांव और युवाओं के लिए प्रेरक उदाहरण बताया।
सम्मान समारोह से पूर्व, चन्दनी हनुमान मंदिर से माला पहनाकर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें पूरे गांव ने उनका स्वागत किया। इसके बाद चन्दनी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की गई और अंत में उनके निवास स्थान पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
नंदकिशोर की कहानी यह संदेश देती है कि सपनों को पाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन मेहनत, आत्मविश्वास और परिवार के आशीर्वाद से कोई भी मंज़िल हासिल की जा सकती है। उनके इस सफर ने यह साबित कर दिया कि संघर्ष जितना कठिन होगा, जीत उतनी ही शानदार और यादगार होगी।
