
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा है कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार गरीबों के साथ हर पल खड़ी है। वे बुधवार को बुलका पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से लगातार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि शिविर के माध्यम से आम लोग सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सकते है। विधायक ने जरूरी सेवाओं के लिए शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करने का निर्देश मौके पर उपस्थित बीडीओ को दिया।कार्यक्रम को जिप अध्यक्ष शांति देवी ,प्रमुख करुणा सोनी एवं वरिष्ठ झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने भी संबोधित किया। जबकि संचालन बीडीओ विकास पांडेय ने किया।मौके पर मुखिया अनिता देवी,पंचायत सचिव नितेश मिश्रा के अलावे प्रखंड सह संचालनकर्मी मौजूद थे। इधर रमना पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई लाभुको को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।मौके पर विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा,मुखिया दुलारी देवी,पंचायत सचिव सुजाता कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे ।