
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। एनएच-39 पर राजकीय मध्य विद्यालय बहियार खुर्द के समीप मंगलवार तड़के एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से जोरदार टक्कर मार गई। हादसा करीब सुबह 3 बजे का बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर रेलिंग को चीरते हुए करीब 30 फीट आगे जाकर रुका। तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार वाहन श्री बंशीधर नगर से गढ़वा की ओर जा रहा था, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में आधा दर्जन से अधिक पेटियों में देसी दारू लदी हुई थी। मौके पर पहुंचने से पहले ही वाहन चालक और सवार दारू सहित गायब हो गए। ग्रामीणों द्वारा भी पेटियों पर हाथ साफ किए जाने की चर्चा जोरों पर है। हालांकि पुलिस द्वारा जांच के दौरान वाहन से कोई शराब बरामद नहीं हुई, लेकिन लोगों के बीच देर तक इसे लेकर तरह-तरह की बातें होती रहीं। रेलिंग में फंसे वाहन को पुलिस ने क्रेन की मदद से बाहर निकाला।
घटना की सूचना पर रमना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर अनुसंधान शुरू कर दिया। भीड़ का फायदा उठाकर चालक और स्कॉर्पियो सवार अन्य लोग फरार होने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।