
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । झारखंड मुक्ति मोर्चा रमना प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन का जन्मदिवस पूरे श्रद्धा, सम्मान और संगठनात्मक एकजुटता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा ने कहा कि शिबू सोरेन केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे, जिन्होंने जल-जंगल-जमीन की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर मेहता ने कहा कि शिबू सोरेन के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने उनके जीवनकाल में थे।उनके बताए मार्ग पर चलकर ही सामाजिक न्याय,समानता और अधिकारों की रक्षा संभव है।जन्मदिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने उनके सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान संगठनात्मक एकता, सामाजिक सद्भाव और जनसेवा पर विशेष बल दिया गया।
नेताओं ने कहा कि झामुमो का हर कार्यकर्ता दिशोम गुरु के सपनों का झारखंड बनाने के लिए निरंतर संघर्ष करता रहेगा।इस अवसर पर झामुमो प्रखंड इकाई के पदाधिकारी, पंचायत स्तर के कार्यकर्ता, युवा मोर्चा के सदस्य सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।