मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मझिआंव नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 स्थित दुबे तहले गांव में 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार के भंडार पर स्थित पुआल के गांज में चोरी कर छिपाया गया स्वराज कंपनी के साढ़े 4 एचपी का डीजल इंजन पाया गया।इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि मैं अपने भंडार पर मवेशी के चारा हेतु कुट्टी कटवाने के लिए मशीन लेकर आया था।कुट्टी मशीन में कार्यरत मजदूरों के द्वारा जब पुआल को काटने के लिए खींचा गया तो उसके अंदर छुपाया हुआ स्वराज कंपनी का डीजल इंजन मिला।इसकी सूचना मैं तत्काल रूप से थाना प्रभारी को दे दिया हूं।इधर सूचना के आलोक में थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो के निर्देश पर सहायक अवर निरीक्षक कंचन रजक द्वारा दल बल के साथ स्थल पर पहुंचकर पुआल के गांज में चोरी की नियत से छुपाया हुआ डीजल पंप को बरामद कर थाना ले आया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Read Time:1 Minute, 34 Second
