गढ़वा जिला के धुरकी प्रखंड से बिनोद पटेल की रिपोर्ट
धुरकी प्रखंड मुख्यालय के स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी में शनिवार को अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आवास एवं अस्पताल में आग लग गई। जानकारी के अनुसार 33 हजार केवी के तार टूट जाने से हॉस्पिटल अस्पताल के ऊपर से गुजरी 11000 की तार जलकर अचानक टूट कर गिर गई। तार टूटकर गिरने से अस्पताल के सभी मशीनें जल चुकी वही d3 आईएनआर पंखा कूलर बोर्ड फ्रिज लैपटॉप डेस्कटॉप चार्जर सहित अन्य उपकरण जल चुके हैं । उपकरण के जल जाने से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गई है ।शार्ट सर्किट की आग में जीएनएम सोनी कुमारी के सासू मां के पैर में बिजली के झटके लग जाने से मामूली चोटें आई हैं । आनन-फानन में स्वास्थ्य कर्मी बिजली विभाग को फोन कर बिजली पूर्णता बंद कर दी ।
क्या कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिनेश सिंह
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री दिनेश सिंह ने बताया कि मैंने कई बार बिजली भाग को लिखित एवं मौखिक रूप से अस्पताल के ऊपर से गुजरे तार को हटाने की मांग किया था, लेकिन बिजली विभाग के कोई भी पदाधिकारी एवं कर्मी इस बात को गंभीरता से नहीं लिए लिहाजा दिन प्रतिदिन अस्पताल के ऊपर से गुजरे तार बड़ी हादसा का निमंत्रण देती रही है।
क्या कहते हैं विद्युत विभाग के सहायक अभियंता
तकनीकी खराबी के कारण 33000 के तार में खराबी आई थी जिसके वजह से यह 11000 तार टूट कर गिर गई है जल्द ही बिजली सेवाएं चालू कर दी जाएगी।
Read Time:2 Minute, 23 Second