गढ़वा। त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन, 2022 के तहत जिले में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन व नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा का कार्य जारी है तथा मतदान की तैयारियां भी तेज हैं।
विदित हो कि प्रथम चरण में रंका अनुमंडल में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करना, नामांकन पत्रों की समीक्षा व अभ्यर्थीता वापस लेने की प्रक्रिया तथा प्रतीक आवंटन, आयोग द्वारा निर्धारित तिथि को पूर्ण करा लिया गया है। वहीं पहले चरण में होने वाले मतदान की तैयारियां की जा रही है जो दिनांक 9 मई को निर्धारित है। इसके अलावा तृतीय चरण अंतर्गत जिले के श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में चुनाव कराया जाना है जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है व नामांकन पत्रों की समीक्षा का कार्य जारी है तथा चौथे चरण में गढ़वा अनुमण्डल में होने वाले चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र लिया जा रहा है, नामांकन पत्र लेने की अंतिम तारीख दिनांक 6 मई 2022 पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक है।
विदित हो कि तीसरे चरण में श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के खरौंधी, केतार, भवनाथपुर, बिशुनपुरा, रमना, नगर उंटारी, सगमा एवं धुरकी प्रखंड में चुनाव कराया जाएगा। श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अंतर्गत कुल 8 जिला परिषद सदस्य, 83 पंचायत समिति सदस्य, 66 मुखिया तथा 848 वार्ड सदस्य के पदों के लिए चुनाव होगा। जिसमें दिनांक 25 अप्रैल 2022 से 2 मई 2022 तक विभिन्न प्रखंडों में (पूरे श्री बंशीधर नगर अनुमंडल अंतर्गत) जिला परिषद सदस्य- महिला हेतु 42, अन्य 29,पंचायत समिति सदस्य- महिला 324, अन्य 149, मुखिया- महिला 447, अन्य 240 तथा ग्राम पंचायत सदस्य हेतु- महिला 1251, अन्य 769 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। वहीं दिनांक 4 तथा 5 मई 2022 को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक की जाएगी तथा प्रति आवंटन की तिथि 9 मई निर्धारित है।
विदित हो कि जिले में 3 चरणों क्रमशः दिनांक 14 मई को प्रथम चरण में रंका अनुमंडल में, दिनांक 24 मई को तृतीय चरण में श्री बंशीधर अनुमंडल में एवं दिनांक 27 मई को चतुर्थ चरण में गढ़वा अनुमंडल में मतदान संपन्न कराया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के निर्वाचन हेतु जिले में कुल 2448 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिले में कुल 20 प्रखंड अंतर्गत कुल 9,12,313 मतदाता है। इनमें 4,79,137 पुरूष मतदाता एवं 4,33,176 महिला मतदाता शामिल है। वही दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 17 हजार 559 है। निर्वाचन कार्य के सुचारू रूप से संचालन को लेकर जिले में गढ़वा अनुमंडल हेतु कृषि उत्पादन, बाजार समिति, गढ़वा, श्री बंशीधर नगर अनुमंडल हेतु राजकीयकृत उच्च विद्यालय प्लस टू नगर उंटारी तथा रंका अनुमंडल हेतु उच्च विद्यालय रंका को वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र बनाया गया है।
419 total views, 2 views today