केतार प्रखण्ड में चुनाव की बिगूल बजते ही विभिन्न वार्डो के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की लगतार मामला देखने को मिल ही रही थी कि बुधवार को परती कुशवानी अन्तर्ग वार्ड नंबर 8 को बिना किसी अधिसूचना के पंचायत समिति पश्चिमी भाग में समायोजित करने को लेकर मतदाताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है । यह मामला पता तब चला जब 2 मई को वार्ड नंबर 8 से ही बीडीसी प्रत्याशी संतोष यादव के पत्नी नीलम देवी के द्वारा पूर्वी पंचायत समिति अनारक्षित महिला प्रत्याशी पूरे तामझाम के साथ बंशीधर नगर में नामांकन करने के दौरान खुलासा हुआ की वार्ड नंबर 8 को पश्चिमी भाग में शामिल कर दिया गया है जिसके वजह से नीलम देवी अपना नामांकन नहीं करा पाई। जबकि बूथ केंद्र के शिलापट पर वार्ड नंबर 8 को पूर्वी भाग में दिखाया गया है। उक्त मामले से आक्रोशित होकर मतदाताओं ने बुधवार को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश मछुआ को पंचायत समिति परिसीमन में राजनैतिक भावना से प्रेरित होकर हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए आवेदन पत्र सौंपा। दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि पंचायत चुनाव 2015 में वार्ड नंबर 1 से लेकर 7 तक पश्चिमी भाग और 8 से लेकर 15 तक पूर्वी भाग का परिसीमन किया गया था और उसी के मुताबिक चुनाव करवाया गया था परंतु 2022 के चुनाव में बिना परिसीमन के बिना कोई अधिसूचना के वार्ड नंबर 8 को पश्चिमी भाग में शामिल कर दिया गया। जिसके वजह से वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 8 तक कुल जनसंख्या 4175 हो गईं वही वार्ड नंबर 9 से वार्ड नंबर 15 तक कुल जनसंख्या मात्र 3306 रह गई है। सभी मतदाताओं ने वार्ड संख्या 8 से सभी वार्डो का नाम वापसी कराते हुए पंचायत चुनाव का पूर्ण रूप से विरोध करने का फैसला लिया है। आवेदन देने वालों में संतोष यादव नीलम देवी, चंद्रावती देवी, चंद्रदेव यादव, बाबूलाल उराव, संतोष कुमार, देव कुमार यादव,रूपवंती देवी, नरसिंह यादव, विजय उरांव,बीरबल कुमार, चिंता देवी, अरुण यादव, राजनाथ उरांव सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल है।
957 total views, 2 views today