लड़का लड़की का शव अधजला अवस्था में मिला
बड़ी खबर लोहरदगा के जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र से आई है। पुलिस ने बिसाही जंगल से युवक युवती के अधजले शव बरामद किए हैं। अभी तक इन शवों की पहचान नहीं हो पाई है। शव के पास से ही एक मोटरसाइकिल व दो मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या दो दिन पहले ही की गई है। साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से शवों को जलाने का प्रयास किया गया होगा।
दोनों शवों के कपड़े जले हुए थे। पुलिस इस मामले जांच पड़ताल कर रही है। घटना की सूचना पर सेन्हा बीडीओ अशोक चोपड़ा, सीओ विजय कुमार भी घटनास्थल पहुंचे और शव की पहचान करवाने के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गए। हालांकि अंधेरे के कारण मुश्किलें आ रही थीं। इस मामले में डीएसपी परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल जांच चल रही है उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आगे की खबरों के लिए गढ़वा दृष्टि यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
775 total views, 2 views today