चुनाव से लौट रहे पुलिस जवान की जमकर पिटाई
गढ़वा जिले में अंतिम चरण का चुनाव कराकर स्ट्रांग रूम लौट रहे पोलिंग पार्टी पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के जवान वेंकटेश शर्मा का हथियार लूट लिया एवं उसकी जमकर पिटाई की। बाद में वहां अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया और जवान को ग्रामीणों से मुक्त कराते हुए हथियार को भी बरामद किया गया। पुलिस पोलिंग पार्टी पर हमला के आरोप में कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मेराल प्रखंड के कमरमा गांव के सेक्टर 10 से चुनाव कराकर एक पोलिंग पार्टी के अधिकारी प्राइवेट गाड़ी से मतपेटी लेकर गढ़वा लौट रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों को उनपर संदेह हुआ और वे इसका विरोध करने लगे। देखते ही देखते ग्रामीण उग्र हो गए और मतपेटी की सुरक्षा का अथक प्रयास कर रहे पुलिस के जवान बेंकटेश शर्मा को घेर लिया। इस दौरान लोगों ने उनका हथियार भी छीन लिया और पिटाई भी की।ग्रामीणों ने उन्हें करीब एक घंटे तक बंधक बनाए रखा।
वहीं इसकी जानकारी मिलते ही मेराल थाना प्रभारी लालबिहारी प्रसाद दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने जवान को ग्रामीणों से मुक्त कराया और उसके हथियार को बरामद किया। उन्होंने मारपीट करने के आरोपी कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है।
Read Time:2 Minute, 3 Second
