महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास संभव है-गोपाल राम।
गढ़वा दृष्टि से राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना।
प्रखंड के सदर पंचायत भवन रमना में चल रहे सात दिवसीय आजीविका महिला ग्राम संगठन का प्रशिक्षण आज समाप्त हो गया । इस अवसर पर महिला समूह के द्वारा समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गोपाल राम (भुत पुर्व सैनिक) मुखिया प्रत्याशी ने कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां लक्ष्मी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं नारियल फोड़कर किया ततपश्चात फीता काटकर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गई।अतिथियों के स्वागत में महिलाओं के द्वारा स्वागत गान भी प्रस्तुत किया गया।ईस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गोपाल राम ने कहा कि जिस प्रकार साईकल का एक पहिया कमजोर रहने से साइकिल अच्छे से नही चल सकती ,एक हाथ अपंग होने से व्यक्ति ठीक से काम नही कर सकता,उसी प्रकार महिलाओं के विकास बिना हमारे समाज का विकास असम्भव है।जिस तरह दोनो भुजायें बलिष्ट होने पर व्यक्ति बलवान कहा जाता है,उसी तरह महिला एवं पुरुष दोनों के शिक्षित एवं सशक्त होने पर हमारा पूरा मानव समाज सशक्त एवं सभ्य कहा जायेगा ।साथ ही कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों का समुचित एवं सर्वांगीण विकास हो ,इसके लिए मैं निरंतर प्रयास करता रहूँगा।चाहे महिला हो या पुरुष ,किसान हो या मजदूर ,या युवा विद्यार्थी हो ,सबको अपने जीवन में विकास के समान अवसर मिल सके, यही मेरा उद्देश्य है।
रांची से प्रशिक्षण देने आयी बहनों को उन्होंने शॉल एवम साड़ी उपहार देकर विदा किया।मौके पर नीमा कुँवर,अंजनी देवी,पूनम देवी,किरण देवी,मनोरमा देवी, संगीता देवी,सरिता देवी, काजल गुप्ता, गुडडी देवी ,नीतू देवी,रमाकांत प्रजापति, चंदन यादव,जितेंद्र कुमार,संतोष यादव हिटलर कुमार आदि सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।
726 total views, 3 views today