युवा समाजसेवी मारुतिनंदन सोनी के पहल पर बिजली विभाग के द्वारा लगाया जा रहा है तार।
मंझिआंव से संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
मंझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बिजली का खंभा जगह जगह टूटकर तथा खराब होकर गिर गया था।वहीं बिजली बाधित होने के पश्चात ग्रामीणों के द्वारा सूचना के आलोक में युवा समाजसेवी, ओबीसी कांग्रेस जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत के भावी अध्यक्ष पद प्रत्याशी मारुत नंदन सोनी के द्वारा अपने निजी खर्च से बिजली के खंभे को नए सिरे से दुरुस्त कराया था वहीं युवा समाजसेवी मारुत नंदन सोनी के पहल पर बिजली विभाग के द्वारा निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए बिजली का तार लगाया जा रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर व्याप्त है।वहीं मारुतनंदन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं नगर वासियों के उपकार के लिए अपने निजी खर्चे से कई जगह टूटे पड़े नालिया,सड़क, चापाकल जैसे अनेक मूलभूत सुविधाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है। जिससे जनता आज भरपूर लाभान्वित है। उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि नगर पंचायत मझिआंव में हर जगह सर्वे कराकर नया पोल,तार ट्रांसफार्मर लगवाने तथा खराब हो चुके तार-पोल को बदलवाने का कार्य जल्द ही कराऊंगा।