Read Time:1 Minute, 8 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी प्रखंड के कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया मे अमरनाथ यादव के एक बैल तथा उदय यादव के एक भैस वर्जपात कि चपेट में आने से मौत हो गया है। जानकारी के अनुसार अमरनाथ यादव के गाय तथा उदय यादव के भैस एक ही स्थान पर बांधा हुआ था कि अचानक वर्जपात कि चपेट आयी जिससे दोनों पशुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस तरह के घटना होना से उदय यादव तथा अमरनाथ यादव के परिजन सदमा में है। अमरनाथ यादव तथा उदय यादव ने बताया कि हमलोग गरिब है हमलोगो का ये पशु ही जीवन का सहारा था । पशुओं के मरने से हमलोग अनाथ कि तरह हो गए। मौके पर गौरव कुमार रवि ,विकाश कुमार,बिजय पटेल,मुकेश यादव,बिकाश यादव तथा महिलाए भी उपस्थित थे।
708 total views, 1 views today