Read Time:1 Minute, 9 Second
भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य सह समाजसेवीका रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक नेहा अरोड़ा को गढ़वा जिला के सभी प्रखण्ड में श्रमिक विद्यालय खोलने की मांग की है।
दिए आवेदन में कही है कि गढ़वा जिला में सर्वाधिक जनसंख्या मजदूरों (श्रमिको) का है वही भवनाथपुर प्रखण्ड में अधिकतम लोगो की जीवन यापन मजदूरी से करते हैं जिनके परिवार बाल बच्चों की भरण पोषण एवं पढ़ाई लिखाई का दूसरा साधन नही है क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना उन तक नही पहुच पा रहा है मजदूरों का हल बद से बतर हो चुका है जिसके उथान के लिए श्रमिक विद्यालय एवं सरकारी योजना उन तक पहुचाना अति आवश्यक है।
343 total views, 1 views today