Read Time:1 Minute, 5 Second
भवनाथपुर से संवाददाता जितेंद्र कुमार का रिपोर्ट
गढ़वा जिला भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पंडरिया के ग्राम अधौरा के रतहवा पहाड़ी मे शनिवार के लगभग पांच बजे चल रही तेज हवा विजली का तार गिर गया था सुबह मे चरने गयी बछड़ा तार की चपेट आ गया जिसे घटना स्थल पर ही मर गयी गाय की बछड़ा किसका है ये पता नही चल पाया है
ये विजली विभाग का घोर लापरवाही है जो ऐसी हादशा हुई
ग्रामीण व्दारा विजली विभाग को दुरभाष के व्दारा सुचना कर दिया है लेकीन शाम तक विजली विभाग का कोई भी कर्मचारी या कर्मी नही पहुंचे हाई वोल्टेज तार गिरा पड़ा समय रहते अगर सही नही किया गया तो और बड़ा हादशा होने से इंकार नही किया जा सकता है
390 total views, 1 views today