रंका अनुमंडल से आरती कुमारी की रिर्पोट
रंका अनुमंडल क्षेत्र के राजकीयकृत उच्च विद्यालय के प्रांगण में सहकार भारती संस्था के तत्वावधान में संस्था के अध्यक्ष सुनील माली के अध्यक्षता में रंका तथा आस पास के क्षेत्रों के किसानों की बैठक किया गया।बैठक में किसानों को कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने की चर्चा किया गया। कृषि उत्पाद की उचित मूल्य दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया ।इसके लिए रंका प्रखंड में किसान उत्पादन समूह का गठन करने का निर्णय लिया गया ताकि किसानों को उत्पाद का सही मूल्य दिलाया जा सके एवं किसानों को नई तकनीक से जोड़कर विश्व पटल पर इनकी छवि को उजागर की जा सके। इसके लिए प्रखंड स्तर पर एक कमेटी का निर्माण किया गया है जिसमें सुनील माली को अध्यक्ष जेठू सिंह खरवार को उपाध्यक्ष तथा अशोक कुमार सिंह को सचिव मनोनीत किया गया है ।वहीं पर संगठन के कोषाध्यक्ष के रूप में दिनेश प्रसाद का नाम नाम रखा गया है। इसके साथ-साथ सभी पंचायतों में इसके गठन के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है इसके लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का नियुक्ति भी की गई है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नवीन कुमार दुबे कोषाध्यक्ष अमित रंजन सांसद प्रतिनिधि कमलेश नंदन सिन्हा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
318 total views, 2 views today