0
0
Read Time:43 Second
रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका अनुमंडल मुख्यालय अंतर्गत मानपुर पंचायत में आज दिनांक 12 -08-2022 को पंचायत भवन में प्रधानमंत्री महोदय के गाइडलाइन के अनुसार स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष पर “अमृत महोत्सव” मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुखिया, स्वयंसेवक, उप मुखिया, ग्राम रोजगार सेवक एवं सैकड़ों जनता के द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया।
यह कार्यक्रम दिनांक 12- 8 -2022 से दिनांक 15-08- 2022 तक चलेगा।
270 total views, 1 views today