Read Time:1 Minute, 10 Second
भवनाथपुर से मो. जुल्फीकर की रिपोर्ट
भवनाथपुर। सीडीपीओ मुकेश मछुवा के नेतृत्व में आँगन बाड़ी सेविकाओं के साथ कुपोषण मुक्त झारखंड को बनाने के लिए भवनाथपुर ब्लाक गेट से बाजार होते कर्पूरी चौक तक रैली निकाली गई ।मुकेश मछुवा ने बताया कि सरकार के द्वारा राज्य में कुपोषण मुक्त करने को लेकर यह जागरूकता रैली निकाली गई है जिसमे समाज के हर तबके के लोंगो के सहयोग के बिना यह अधूरा है ।इस कुपोषण माह अभियान में सभी सरकारी कर्मचारी स्वयमसेवी संस्था जनप्रतिनिधि को भाग लेकर लोंगो में जागरूकता लाये जिसमे देसी खान पान सम्बंधित लोंगो देना है तभी झरखंड कुपोषण मुक्त हो सकेगा ।रैली में प्रखंड के सभी आंगन बाड़ी सुपरवाइजर ,सेविका सामील थी ।