Read Time:1 Minute, 14 Second
।
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी (गढ़वा): गढ़वा उपायुक्त श्री रमेश घोलप के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें ANAN सविता देवी के द्वारा शुक्रवार को अरंगी में 70 लोगों को लगाया गया वुस्टर डोज। वही एनएम सविता देवी ने बताया कि जो लोग वैक्सीनेशन से वंचित है कल शनिवार को भी अरंगी में ही कैंप लगेगा इसे आवश्यक समझकर कल शनिवार को वैक्सीनेशन लगवा ले। आज विक्लांग राहुल कुमार को वैक्सीनेशन के प्रति जज्बा देखकर हम लोगों को बहुत खुशी महसूस हुआ और लोग भी इसे आवश्यक समझकर वैक्सीनेशन लगवा ले ।इस मौके पर ANAN सविता देवी, पिरामल स्वास्थ्य के कम्युनिटी मोबिलाइजर कृष्णा कुमार, मुखिया प्रतिनिधि शिव कुमार यादव लोग उपस्थित थे।
395 total views, 2 views today