पांडू से संवाददाता धर्मेन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
झारखंड:पलामू जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुसिखाप पूर्वरा टोला में शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर प्रतिपदा एकम तिथि 26 सितम्बर 2022 दिन सोमवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया जिसमें निज ग्राम मुसीखाप ,भुखला सहित कई जगहों से महिला पुरुष एवं कुवांरी कन्याओं नें इस कलश शोभा यात्रा में भाग लिया। प्रत्येक वर्ष के के तरह इस वर्ष भी 150 से अधिक कलश उठाया गया जो दुर्गा मंडप से कलश धारी महिला पुरुष गांव का परिभ्रमण करते हुए धुरिया नदी एवं झांझी नदी संगम घाट पहुंचे जहां गंगा पूजन के पश्चात# जल भर कर पुनः दुर्गा मंडप में कलश स्थापना किया गया। बताते चले की हर वर्ष के नियमानुसार इस वर्ष भी पूजा समिति अध्यक्ष छोटन शर्मा के द्वारा फीता काटकर एवं मुसीखाप पंचायत समिति सदस्य प्रवेश साव उर्फ ठेग्घु भाई एवं पांडू प्रखंड बिससुत्री अध्यक्ष सह मुसीखाप पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सुनील पांडे एवं गणमान्य गार्जियन के द्वारा महावीरी एवं भगवा झंडा दिखाकर कलश धारियों को पद यात्रा के लिए रवाना किया गया। जहां मौके उपरोक्त के अलावा पूजा समिति उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्वकर्मा सचिव हर्षू शर्मा उप सचिव विष्णुलोक शर्मा कोषा-अध्यक्ष अवधेश गुप्ता उप कोषाध्यक्ष जयगुरुदेव प्रजापति महामंत्री ललेश चंद्रवंशी मिथिलेश चंद्रवंशी उद्घोषक राजू शर्मा गार्जियन रामजबीत प्रजापति टिकैट मिस्त्री द्वारिका शर्मा झमन मिस्त्री कपिलदेव शर्मा ज्वाला शर्मा परीखा शर्मा उदय चंद्रवंशी अशोक चन्द्रवंशी, सुरक्षा दल बसंत चंद्रवंशी श्रवण शर्मा धर्मेंद्र शर्मा राहुल शर्मा अर्जुन शर्मा जगन शर्मा दीपू राणा विकास शर्मा विकास भारती प्रमोद विश्वकर्मा राकेश शर्मा सोनू शर्मा रामपति शर्मा बबलू शर्मा अमर विश्वकर्मा सहित हजारों की संख्या में भक्त प्रेमी श्रद्धालु शामिल थे।

Read Time:3 Minute, 0 Second