जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के कालाझोर में गुरुवार की सुबह एक प्रेमी युगल की लाश पेड़ से लटकी मिली है। जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इसके बाद एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रेमी युगल का नाम कुश सिंह और रीना सिंह है। रीना सिंह के पिता समीर सिंह ने बताया कि कुश और रीना के बीच कई महीने से प्रेम संबंध चल रहा था। उन लोगों ने शादी का प्रस्ताव कुश के घर पर दिया था। लेकिन कुश के घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी रीना बुधवार की शाम 4:00 बजे से घर पर नहीं थी। इस पर उन्होंने तलाश शुरू की। रीना सिंह के मामा दिलीप सिंह को शाम 5:00 बजे फोन किया गया तो उन्होंने कहा कि रीना घर पर है। सुबह में उन्हें मौत की खबर मिली। एमजीएम थाना पुलिस का कहना है कि प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। दोनों के शव एक ही पेड़ पर लटके मिले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच करेगी कि कहीं यह ऑनर किलिंग का मामला तो नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जाएगा।
601 total views, 1 views today