0 0
Share
Read Time:3 Minute, 16 Second



*50 वर्षो के बाद पहली बार दो पार्क गॉधी उद्यान और अम्बेदकर उद्यान 23 अक्टूबर से प्रारंभ कर दिया जाएगा अरूणा शंकर ***

*मेदिनीनगर पलामू – जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट***


महापौर अरुणा शंकर , उपमहापौर मंगल सिंह ,नगर आयुक्त समीरा एस एवं संबंधित माननीय पार्षद नवीन कुमार गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, श्री कामेश्वर प्रसाद तथा कई पार्षदों ने मिलकर मरीन ड्राइव के अलावे कई योजनाओं का शिलान्यास किया जिसमें शहर के लिए दो महत्वपूर्ण योजना मरीन ड्राइव (फेस टू) जिसकी लागत 4 करोड़ 25 लाख एवं निगम भवन का जीर्णोद्धार लागत लगभग सवा करोड़ मुख्य है l महापौर ने कहा जहां शहर में 50 वर्ष के शासनकाल में एक भी पार्क नहीं बन सका वही आज हमारी टीम ने दो बड़े पार्क गांधी उद्यान (स्टेशन रोड )एवं 23 तारीख से प्रारंभ हो रहे हैं अंबेडकर उद्यान (बड़ा तालाब) शुरू कर रहा साथी शहर को सजाने के उद्देश्य से स्टेशन रोड का सुंदरीकरण कार्य भी चल रहा और इसके अलावे शहर के माइलस्टोन मरीन ड्राइव फेस 2 सह चौपाटी (रात्रि फूड मार्केट) के रूप में कोयल तट सुंदरीकरण का शिलान्यास कर हम गौरवान्वित है l महापौर ने कहा जब हमारा शहर सुंदर हो रहा तो निगम भवन भी सुंदर होना चाहिए जिससे देख शहर की सुंदरता का आकलन किया जा सके ,इसी उद्देश्य से जनता को सुव्यवस्थित व्यवस्था देने ,कर्मियों को व्यवस्थित करने तथा माननीय पार्षदों को सम्मान पूर्वक कक्ष प्रदान करने के उद्देश्य से निगम भवन का जीर्णोद्धार का भी आज शिलान्यास उपमहापौर मंगल सिंह नगर आयुक्त समीरा एस संबंधित पार्षद जय श्री गुप्ता तथा कई माननीय पार्षदों एवं निगम कर्मियों के साथ कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया l उप महापौर मंगल सिंह जी ने कहा हम जल्द और भी पार्क निगम क्षेत्र के कई हिस्सों में लाएंगे साथी हर तरह का विकास मैं हम जनता के साथ हैं l महापौर ने कहा हमारी सारी योजनाएं जल्द पूरी होंगी हमें पहले 2 वर्ष कोरोना ने बाधित किया अब 6 माह पूर्व सरकार चुनाव कराने पर आतुर है फिर भी शहर का जितना विकास हो सकेगा हम सभी पार्षद मिलकर जरूर करेंगे l

 232 total views,  3 views today

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *