सगमा से नूर अंसारी के रिपोर्ट
सगमा
सगमा प्रखण्ड के बीरबल गांव में श्रीराम सेवा समिति के द्वारा स्टाल लगाकर छठ व्रतियों को प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद वितरण की शुरुआत श्रीराम सेवा समिति के संरक्षक रामजन्म गुप्ता भाजपा के मण्डल महामंत्री पारस नाथ यादव सहित समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर की । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संरक्षक रामजन्म गुप्ता ने कहा की सन्तन ससंस्कृति में छठ महापर्व सबसे कठिन व पवित्र पर्व है यह पर्व गरीबी अमीरी का भेद भाव के बिना सभी लोग एक साथ मिलकर मानते हैं जिसके पास खर्च के लिए एक पैसा भी नही है तो उसके लिए कोई परेशानी नहीं देखा जाता है उसके मदद के लिए सैकड़ो हाथ खड़े हो जाते है, इसी उद्देश्य को देखते हुए श्रीराम सेवा समिति ने बीरबल गांव के गांधी चौक के पास स्टाल लगाकर नारियल, केला, बादाम, सेव, अमरूद, हल्दी, अगरबत्ती के साथ महावर का वितरण कर रही है, इसके लिए हम श्रीराम सेवा समिति के सभी जांबाज सिपाहियों को दिल से आभार प्रकट करता हूँ। जबकि भाजपा के पारस नाथ यादव ने इस पुनीत कार्य को सफल बनाने वाले श्रीराम सेवा समिति के साथ ग्रामीणों को अपनी ओर से छठ महापर्व के अवसर पर शुभकामना प्रकट करते हुए लोगो से शांति पूर्वक इस महापर्व को मनाने की अपील किया है। मौके पर संरक्षक रामजन्म गुप्ता के साथ अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा सीताराम रवानी, मनिशंकर विश्वकर्मा, रविन्द्र कुमार, आसीस विश्वकर्मा, महेस प्रसाद, सुधीर कुमार, रामचन्द्र जी, कामेस्वर गुप्ता, चन्द्रमणि यादव सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
338 total views, 1 views today