अनुमंडल ब्यूरो धर्मेंद्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट।
पलामू: बिश्रामपुर प्रखण्ड अंतर्गत सिगसिगी पंचायत के समाजसेवी पिंटू चौधरी ने पंचायत के युवा वर्ग के लोगो को बैट ,बॉल , विकेट , दिया साथ ही समाजसेवी पिंटू चौधरी ने युवाओं को यह बताया कि खेल से मानशिक विकाश के साथ साथ हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है।युवा अगर खेल में कैरियर बनाना चाहते है तो बनाकर देश मे भी अपना पहचान बना कर नाम रौशन कर सकते है जिस तरह क्रिकेट की दुनिया मे पूरे विश्व भर में महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पहचान बना कर झारखण्ड राज्य का नाम रौशन किया। पिंटू चौधरी ने बताया कि पंचायत के खिलाड़ियों को भरपूर सहयोग मिलेगा ताकि वह लक्ष्य को पा सके और सिगसिगी पंचायत की जनता अगर सेवा करने का मौक़ा देते हैं तो अवश्य ही सेवा करूंगा और अपने पंचायत को विकसित पंचायत बनाने का कार्य करूंगा।