बिशुनपुरा संवाददाता
सुनील कुमार की रिपोर्ट
बुधवार को बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत आर आर पी डी हाई स्कूल के मैदान में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन। जहां बिशुनपुरा प्रखंड के पांचों पंचायत जैसे बिशुनपुरा पंचायत, अमहर पंचायत, सरांग पंचायत, पिपरी कला पंचायत, पतिहारी पंचायत के खिलाड़ियों के बिच फुटबॉल में संपन्न हुआ। जिसमें पहला मैच सरांग पंचायत बनाम बिशुनपुरा पंचायत के खिलाड़ियों के बिच हुआ जिसमें सारांग पंचायत को 1 गोल से जीत हासिल हुई। वहीं पुनः ससमय फिर से बिशुनपुरा पंचायत तथा अमहर पंचायत के खिलाड़ियों के बिच फुटबॉल मैच खेला गया। लेकिन टीम ने एक दूसरे पर बढ़त नहीं बना सकी जिसे देख प्लांटी का निर्णय लिया गया। लेकिन बिशुनपुरा की ओर से समाजसेवी बलराम पासवान ने गोलकीपर का कार्य अपनी सूझबूझ से किया। और अपनी टीम को एक गोल से जीत दिलाई। वहीं इस फुटबॉल मैच की फाइनल खेल 03 दिसंबर दिन शनिवार को खेली जाएगी जिसके बाद इस प्रतियोगिता की समापन की जाएगी। वहीं इस फुटबॉल मैच को सही व सुसज्जित तरीके से हो इसका ख्याल रेफरी शिक्षक रमेश कुमार ठाकुर तथा शिक्षक अरविंद प्रताप देव द्वारा किया गया। वहीं इस मैच की देख -रेख के साथ सही से खेलाने हेतु शिक्षक अजय प्रसाद यादव द्वारा बार -बार अलाउंस किया जा रहा था।
वहीं इस फुटबॉल मैच को व्यस्थापक के साथ खेलाने को लेकर प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, जिला परिषद् सदस्य शंभू राम चंद्रवंशी, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव, अमहर पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह, बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार यादव, सरांग पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, अमहर पंचायत समिति सदस्य भरदूल चंद्रवंशी, सीआरपी महेंद्र प्रसाद गुप्ता, यशवंत कुमार, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बलराम पासवान, सुरेश भंडारी, शिवकुमार ठाकुर, मजहर हुसैन, नागेंद्र ठाकुर उर्फ छूनु ठाकुर, दयाशंकर राम, उप मुखिया मुकेश कुमार रवि, विकास कुमार रवि, इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
267 total views, 1 views today