मेराल से राज कुमार साह के रिपोर्ट रविदास आश्रम के प्रांगण में स्थापित बीआर अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर 67 वा महापरिनिर्वाण दिवस संगवरिया पंचायत के मुखिया संजय राम के द्वारा मनाया गया इस अवसर पर प्रबुद्ध एवं रिटायर शिक्षक श्री लक्ष्मी राम श्री मदन राम शिक्षक वार्ड सदस्य अशोक राम वार्ड प्रतिनिधि संजय राम सीएसपी संचालक लालू कुमार भारती गायक वीरेंद्र राम संतोष राम महेंद्र राम विजय राम ललन राम मंगल राम पूर्व प्रत्याशी रमेश राम उपेंद्र राम नारद जी भगवान राम राकेश कुमार राम किशन राम काफी संख्या मैं लोगों ने भी पुष्प अर्पित कर बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस मनाया !इस अवसर पर संजय राम मुखिया ने कहा की बाबासाहेब भारत देश के शिल्पकार तथा संविधान निर्माता है इनका जन्म महाराष्ट्र के महू नामक गांव में महार जाति के घर में 14 अप्रैल 1891 मे हुआ था वे अपने माता-पिता के 14 वे संतान थे इनका जुनून किसी चीज को जानने के लिए बचपन से ही रहा था इस जुनून को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाकर देश-विदेश शिक्षा प्राप्त कर हमारे देश का दलित शोषित दबा कुचला समाज को समानता लाने के लिए जीवन भर संघर्ष कर एक स्वच्छ सुंदर लोकतंत्र की स्थापना कर ही दिया जिसे आज हमारा देश भारत किसी भी जाति किसी भी धर्म को सामाजिक राजनैतिक आर्थिक समानता मिल रहा है जिससे हमारा देश भारत का एक एक व्यक्ति बी आर अंबेडकर जी का आभार प्रकट करता है ! तथा इनका कर्तव्य के आधार पर देश विदेश में भी जयंती एवं पुण्यतिथि मनाते रहते हैं !

Read Time:2 Minute, 32 Second