Read Time:1 Minute, 12 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट -रमना थाना क्षेत्र के मुख्यालय निवासी कमर हबिब अंसारी और प्रियांशु शेखर का गुम हुआ मोबाईल रमना थाना पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया।शनिवार को थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने दोनों युवकों को बुलाकर कागजी करवाई पुरा करने के बाद मोबाईल सुपूर्द कर दिया।कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो माह पहले दोनों का मोबाईल गुम हो गया था।युक्त युवकों के द्वारा मोबाईल गुम होने की लिखित सूचना रमना थाना को दिया गया।इसके बाद रमना थाना पुलिस ने टेक्नीकल सेल के सहयोग से कमर हबीब का मोबाईल मेदनीनगर से तथा प्रियांशु शेखर का मोबाईल लातेहार से बरामद करते हुए मोबाईल मालिक को वापस कर दिया।