भंडरिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
सांसद वीडी राम, क्षेत्रीय विधायक आलोक चौरसिया ने शनिवार को भंडरिया बडगड़ प्रखंड में तीस करोड़ रुपए की योजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर सांसद बीडी राम ने कहा कि भंडरिया बड़गड़ प्रखंड अति उग्रवाद प्रखंड रहा है ।यहां नक्सलियों के कारण विकास नहीं हो सका था। रघुवर दास की सरकार में नक्सलियों पर काबू पाया जा सका। अब क्षेत्र में विकास हो रही है ।क्षेत्रीय विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि भंडरिया और बडगड प्रखंड में सड़क और पुल पुलिया का शिलान्यास किया गया है। ताकि क्षेत्र का विकास हो । उन्होंने कहा कि सड़क और पुल पुलिया बन जाने से आवागमन दुरुस्त हो जाएगा। इस दौरान भंडरिया से कुरुन सड़क 26 किलोमीटर 17 करोड़, चोटंगीया से संगाली तक 10 किलोमीटर राशि 7 करोड़ ,परस्वार से कुल्ही तक 9:30 किलोमीटर राशि 7 करोड़ ,कुल्ही गांव में दो पुलिया प्राक्कलित राशि ढ़ाई करोड़ शामिल है। योजनाओं के शिलान्यास के बाद भंडरिया पीडब्ल्यूडी के डाक बंगला परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोगों समस्याएं सुनी और जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष औम प्रकाश केसरी, अलखनाथ पांडे ,रघुराज पांडे ,मुकेश निरंजन सिन्हा, ठाकुर प्रसाद महतो ,राम करेस चौरसिया, सांसद प्रतिनिधि रुप निरंजन सिन्हा , आनंद गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि बिरजू सिंह , बड़बड़ विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, राजेश्वर ठाकुर भूषण सिंह ,ठाकुर प्रसाद महतो ने सभा को संबोधित किया। इस मौके पर ठेकेदार विनोद कुमार सिंह, मनोज सिंह प्रखंड प्रमुख रुकमणी देवी जिला परिषद सदस्य हीरवंती देवी ,बबलु सिन्हा सुशील सिन्हा सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे ।

Read Time:2 Minute, 45 Second