डा. बी शर्मा के द्वारा संचालित संजीवनी क्लिनिक का कारनामा , खेत में लेटाकर कैंसर पीड़ित मरीज का कर रहे ईलाज…. उपायुक्त के निर्देश की उड़ा रहे धज्जियां,
तत्पश्चात घटना स्थल की जॉच कर अंचलाधिकारी ने डॉक्टर बी शर्मा को भेजा नोटिस।
मझिआंव (गढ़वा) जिला उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश के बावजूद झोलाछाप डाक्टरों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को मझिआंव सुंडीपुर मुख्य पथ पर संजीवनी क्लिनिक के संचालक डा. बी शर्मा की ओर से खेत में लेटाकर मरीज का इलाज करने का मामला प्रकाश में आया था जिस स्थल पर मरीज का इलाज किया जा रहा था वहां समीप में कचरे का ढेर भी लगा हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से रेफर मरीज नगर पंचायत क्षेत्र के अखौरीताहले गांव निवासी स्वर्गीय सुदामा राम के पुत्र अरविंद कुमार चंद्रवंशी को अपने दलालों के माध्यम से अपनी संजीवनी क्लीनिक में बुलाया था और चोरी-छिपे खेत लेटाकर कैंसर पीड़ित मरीज का इलाज कर रहा था ।उस दौरान मरीज को दो लोग हाथ पैर पकड़े हुए थे मरीज कष्ट की व्याकुलता से कभी-कभी चिल्ला उठता तो कभी सुस्त पड़ जाता है आते जाते राहगीरों को इसकी जानकारी होने पर मामला पूरे प्रखंड क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।
तत्पश्चात मामला अंचल पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता के संज्ञान में आने पर
त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थल पर अंचल निरीक्षक धनलाल उरांव को भेजकर
घटनास्थल की जॉच कराकर चिकित्सक को लगाई फटकार भी लगाई थी। और डॉक्टर बी शर्मा को अधिकृत डिग्री सर्टिफिकेट दिखाने का निर्देश 24 घंटे के अंदर दिया था। साथ ही करवाई करने की बात कहीं गई थी।
घटना डा. अनिल कुमार, सिविल सर्जन गढ़वा के संज्ञान में आने के बाद डिफाल्टर चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही गई थीं।
बताते चलें कि उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार 9 फरवरी 2022 को सभी अवैध रूप से क्लिनिक संचालित करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया था। उस दौरान सभी को उपायुक्त द्वारा सख्त चेतावनी दी गई थी। परंतु उपायुक्त के निर्देश की अवहेलना करते हुए संजीवनी क्लीनिक के संचालक डा. बी शर्मा द्वारा मनमानी करते मरीज को बरगला कर क्लिनिक के बगल के खेत में मरीज को लेटाकर कैंसर का ईलाज किया जा रहा इलाज।
अंचलिधिकारी के द्वारा नोटिस भेजा गया था की आप कैंसर चिकित्सक है, चुकि आपके द्वारा दिनांक 12.12.2022 को सुण्डीपुर मार्ग पर अवस्थित अपने चिकित्सालय के बगल के खेत में कैंसर पिड़ीत का ईलाज किया जा रहा था। आप उक्त सक्षम चिकित्सीय प्रमाण पत्र के साथ अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 14.12.2022 को समय 3:00 बजे अपराह्न में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे यदि आप ससमय चिकित्सीय प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित नहीं होते है तो आपके विरूद्ध भारतीय शल्य चिकित्सा एक्ट के तहत दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
और डॉक्टर बी शर्मा के उपस्थित होने के तत्पश्चात इस संबंध में मंझिआंव अचलाधिकारी ने बयान दिया की डॉक्टर बी शर्मा के द्वारा जरूरी कागज़ात जमा किया गया है। और उसकी जॉच कराई जाएगी। और चिकित्सीय प्रमाण पत्र का जिक्र नही किया गया।
293 total views, 1 views today