0 0
Share
Read Time:3 Minute, 44 Second

गढ़वा उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को चपरी पंचायत अंतर्गत मुसहर टोली में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में मुसहर जाति के परिवारों का आधारकार्ड बनवाकर सरकार द्वारा प्रदत्त सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के साथ ही उन्हें समाज के मुख्य धारा में जोड़ने की कोशिश निरंतर जारी है। विशेष शिविर में बीडीओ जयपाल महतो व मुखिया शैलेश कुमार चौबे ने मुसहर टोली में निवास करने वाले मुसहर जाति के 30 परिवारो के बीच कम्बल का वितरण के साथ ही उन्हें प्रति व्यक्ति पांच केजी चावल और दो केजी चीनी प्रदान किया। मौके पर बीडीओ जयपाल महतो ने बताया कि गढ़वा उपायुक्त के निर्देशानुसार विशेष शिविर आयोजित कर मुसहर जाति के लोगो को सरकार द्वारा मिलने वाली सभी प्रकार के लाभ पहुंचना है। कहा कि मुसहर जाति के 90 प्रतिशत लोगो का आधारकार्ड नही बनने से वें सभी प्रकार के लाभ से वंचित हो रहे है। उनका आधारकार्ड बनते ही उन्हें राशनकार्ड, वृद्धापेंशन, आवास समेत तमाम तरह की सरकारी योजनाओं से अविलंब लाभान्वित किया जायेगा। कहा कि मुसहर जाति के जमीन पर अवैध तरीके से कब्जाधारियों को हटाया जायेगा ताकि उन्हें उनकी जमीन पर पीएम आवास का निर्माण कराई जा सके। बीडीओ ने शिविर में उपस्थित मुखिया शैलेश चौबे को मुसहर टोली में पेयजल हेतु जलमीनार लगवाने का निर्देश दिया। इसके बाद बिडीओ ने मुसहर टोली स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया वहाँ अव्यवस्था का आलम देख उपस्थित मुखिया को तत्काल 15 वें वित्त से उपस्वास्थ्य केंद्र में दो शौचालय, रात्रि में प्रसूति महिलाओं की सुविधा हेतु इन्वर्टर लगवाते हुए लाईट की व्यवस्था करने तथा उपस्वास्थ्य केंद्र में पानी टँकी लगाने का निर्देश दिया।


*बीडीओ ने मुसहर जाति के दो बच्चियों को कराई कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन*
विशेष शिविर में मुसहर जाति के दो बच्चियों रेखा कुमारी व मधु कुमारी ने उपस्थित बीडीओ जयपाल महतो से पढ़कर सरकारी नौकरी करने की इच्छा जताई। इस पर बीडीओ ने तत्काल भवनाथपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डन से बात किया तथा शिविर में पहुंचे विद्यालय के लेखपाल ने उक्त दोनों बच्चियों का नामांकन किया।
इस मौके पर बीपीओ दयानंद प्रजापति, जेई प्रेमचंद गुप्ता, रोजगार सेवक विष्णु उरांव, ऑपरेटर पंकज कुमार, अलोक कुमार किसान मोर्चा के ब्रजेश चौबे समेत अन्य लोग मौजूद थे।

 234 total views,  1 views today

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *