बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
दिन शनिवार को विशुनपुरा बाकी तट पर बन रहे सूर्य मंदिर के कार्यों को देखने पहुंची अंचलाधिकारी निधि रजवार तथा मंदिर परिसर की सराहना की ।उन्होंने बताया की यहां छठ घाट है, इसलिए यहां सूर्य मंदिर का होना भी जरूरी है। उन्होंने इस मंदिर निर्माण हेतु हर संभव मदद करने की बात कही। आपको बताते चलें कि सूर्य मंदिर का कार्य , सूर्य मंदिर निर्माण समिति के तत्वाधान में किया जा रहा है। जिसमें समाजसेवी से लेकर हरएक वर्ग के लोग अपना योगदान दे रहे हैं ताकि भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण हो सके । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री शिवकुमार ठाकुर, सचिव डॉक्टर महेंद्र प्रसाद गुप्ता,कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मेहता ,संयोजक पृथ्वी पाल,उपसंयोजक श्री मोती प्रसाद गुप्ता,मुख्य सदस्य बंशी पासवान,दशरथ चंद्रवंशी,रामप्रवेश गुप्ता,सूर्यदेव गुप्ता,गोपाल पाल,रामजन्म साह ,भोला शर्मा,अनिल पासवान,सीताराम प्रजापति,आशीष पासवान,चंद्र मिस्त्री आदि उपस्थित थे।
491 total views, 1 views today